corona positive omicron 3 greater noida

ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जनपद के नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र से कोरोना वायरस के संक्रमण के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार सुबह ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ओमीक्रॉन-3 स्थित एमआई स्टैलर हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति को कोरोना वायरस (COVID-19) का पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद जिसके बाद गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आदेश जारी कर सेक्टर ओमीक्रॉन 3 की इस हाउसिंग सोसाइटी के सम्पूर्ण परिसर को तत्काल प्रभाव से 2 दिनों के लिए सील कर दिया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य की 15 टीमें मौके पर पहुँच गई है।

corona positive omicron 3 greater noida

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा के ओमीक्रॉन 3 सेक्टर में रहने वाले एक शख्स में कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए थे। जिसके बाद उसके नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मिली जांच रिपोर्ट में उक्त व्यक्ति में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। हालाँकि वह शख्स पहले ही जिम्स के आईसोलेशन सेंटर में भर्ती है। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आदेश जारी कर सेक्टर ओमीक्रॉन 3 हाउसिंग सोसाइटी के सम्पूर्ण परिसर को तत्काल प्रभाव से 2 दिनों के लिए सील कर दिया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य की 15 टीमें मौके पर पहुँच गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ओमीक्रॉन-3 सेक्टर में घर घर जाकर सर्वे का रही है कि कहीं और कोई व्यक्ति भी तो उससे संक्रमित नहीं है।