Corona suspect commits suicide

ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा शहर के नॉलेज पार्क स्थित गलगोटिया कॉलेज के हास्टल को जिला प्रशासन ने क्वारंटाइन सेंटर बनाया है। जिसमे जिले के कोरोना संदिग्ध मरीजों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। सूचना के मुताबिक क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती एक 32 वर्षीय युवक ने रविवार रात हास्टल की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी। वहां तैनात कर्मचारियों ने घटना की सूचना पुलिस व प्रशासन को दी। घायल शख्स को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी। बतादें कि जनपद के करीब 1000 लोगों को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के विभिन्न स्थानों पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाकर रखा गया है।

इस बारे में गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि आज शाम को मोहम्मद गुलज़ार नाम का व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 32 साल है, और वह  नोएडा फ़ेज़-2 का निवासी है, उनके द्वारा गलगोटिया एंजिनीरिंग कॉलेज क्वॉरंटीन सेंटर की सातवी मंज़िल से कूद कर आत्महत्या कर ली गयी। इस व्यक्ति की करोना वाइरस की टेस्टिंग की गयी थी और रिपोर्ट प्रतीक्षारत थी।इस प्रकरण की मैजिस्ट्रेट जाँच अपर ज़िला अधिकारी प्रशासन द्वारा की जाएगी।घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने प्रकरण की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। मजिस्ट्रेट जांच की जिम्मेदारी एडीएम प्रशासन को सौंपी गयी है। इस घटना के बाद से क्वारंटाइन सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी दी गयी है। (ज़िलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर)

यह भी पढ़ें:

9 हजार पहुंचा देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा, महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली, देखें अन्य राज्यों के आंकड़े