सोसायटियों व कस्बों सहित विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा एंटीजन परीक्षण, कोरोना संक्रमित मरीजों की जल्द से जल्द खोज करना चाह रहा प्रशासन
ग्रेटर नोएडा : कोरोना वायरस के बढ़ते फैलाव को रोकना जिला प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती है। गौतमबुद्धनगर प्रदेश के उन जनपदों में शामिल है, जहां हर रोज बड़ी संख्या में नए केस मिल रहे हैं। ऐसे में लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के लिए जिला प्रशासन ने अब एंटीजन किट के माध्यम से संभावित कोरोना व्यक्तियों की टेस्टिंग का काम तेज कर दिया है, ताकि जल्द से जल्द कोरोना संक्रमित मरीजों की खोज की जा सके। शनिवार को कस्बा रबूपुरा सहित नोएडा व ग्रेटर नोएडा में कई जगहों पर कैंप आयोजित किया गया।
जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया कि लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने एवं संक्रमित व्यक्तियों का बेहतर से बेहतर इलाज संभव कराने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। एंटीजन किट के माध्यम से कोरोना टेस्टिंग करने के लिए हर रोज जगह-जगह पर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि सभी संभावित कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की जांच करते हुए उनका इलाज कराया जा सके। एंटीजन किट के माध्यम से पिछले कई दिनों से चल रहा टेस्टिंग का काम तेज कर दिया गया है। शनिवार को कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-11 नोएडा, आम्रपाली ईडन पार्क सेक्टर-50, सदरपुर बारातघर सेक्टर-44, क्लियो काउंटी सेक्टर-121 में रेपिड टेस्टिंग कैंप आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोगों की जांच की गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग आदि नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है। जिला प्रशासन का प्रयास कोरोना संक्रमित मरीजों को जल्द से जल्द खोज निकालना है। जांच के दौरान यदि टीम के सदस्यों को किसी घर में रोगी मिलता है तो उन रोगियों की पल्स आक्सीमीटर से जांच की जाएगी तथा इसकी सूचना तत्काल पर्यवेक्षक के माध्यम से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को दी जाएगी। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के द्वारा तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से ऐसे रोगियों को डेडीकेटेड कोवड क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया जाएगा। वहीं प्रभारी अधिकारी सूचना ने बताया कि रविवार को छलेरा शिव मंदिर के सामने सेक्टर-45 नोएडा, ग्राम शाहपुर कम्युनिटी सेंटर सेक्टर-128, ग्रैंड ओमेक्स सेक्टर-93बी नोएडा, ग्राम रसूलपुर नवादा प्राइमरी स्कूल सेक्टर-62 व महागुन मेस्ट्रो सेक्टर-50 में रेपिड टेस्टिंग कैंप लगाया जाएगा। इसके अलावा 20 जुलाई को भी 5 जगहों पर कैंप आयोजित किया जाएगा।
सीएल मौर्य