ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में हो रहे भ्रष्टाचार के खुलासे व किसानों की समस्याओं को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन के बैनर तले पिछले चार दिनों से प्राधिकरण के गेट पर भूख हड़ताल पर बैठे संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय व उनकी टीम की जीत हुई है। शनिवार को प्राधिकरण के एसीईओ कृष्ण कुमार गुप्त ने संगठन की सभी मांगों को आगामी 10 फरवरी तक पूर्ण करने का लिखित आासन दिया तथा जूस पिलाकर भूख हड़ताल को समाप्त कराया। अनशन के चौथे दिन राष्ट्रीय लोकदल किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित भाटी अपना समर्थन देने पहुंचे थे। प्राधिकरण की कार्यशैली पर सवाल उठाया है।
उल्लेखनीय है कि करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने बीते 16 जनवरी से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरु कर दी थी। अनशन को राजनैतिक व सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल रहा था। संगठन की प्रमुख मांगों में प्राधिकरण के अंतर्गत बनाई गई लोटस वेलफेयर सोसायटी को बनाने में हुए भ्रष्टाचार का खुलासा कर दोषियों को सजा दिलाने व किसानों की समस्याओं का निस्तारण करना शामिल है। संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय का कहना है कि अगर प्राधिकरण ने दस फरवरी तक मांगे नहीं मानी तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह सभी किसानों व मजदूरों की जीत है। इस मौके पर संगठन के सदस्य आलोक नागर, बृजेश भाटी, चौधरी संजय, जिलाध्यक्ष दिनेश नागर, प्रेम प्रधान, आशुतोष शर्मा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: