covid vaccination
  • आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध 27 निजी अस्पतालों में मिलेगी कोविड टीकाकरण की सुविधा
  • जनपद के पांच सीजीएचएस पैनल वाले अस्पताल भी टीकाकरण अभियान में शामिल
  • सभी निजी चिकित्सालयों में टीका लगवाने के लिए देने होंगे 250 रुपये

नोएडा : कोविड टीकाकरण अभियान में जनपद के उन 27 चिकित्सालयों को शामिल कर लिया गया है जो आयुष्मान योजना से संबद्ध हैं। इसके अलावा पांच सीजीएचएस (सेंट्रल गवर्नमेंट आफ हेल्थ सर्विसेस) पैनल वाले चिकित्सालय भी शामिल किये गये हैं। शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक ओहरी ने इन चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों को टीकाकरण के लिए जारी शासन की गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नीरज त्यागी ने बताया आयुष्मान योजना से संबद्ध चिकित्सालयों और सीजीएचएस पैनल वाले चिकित्सालयों में 60 साल से ऊपर और 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारी वाले लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। गौरतलब है कि जनपद में आयुष्मान से संबद्ध 35 निजी चिकित्सालय हैं, फिलहाल इनमें से 27 को टीकाकरण के लिए चुना गया है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया सभी सरकारी चिकित्सालयों में टीकाकरण मुफ्त में होगा, जबकि निजी अस्पतालों में 250 रुपये शुल्क अदा करके टीका लगवाया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध चुने गये निजी अस्पतालों में भी टीका लगवाने के लिए 250 रुपये शुल्क देने होंगे। उन्होंने बताया निजी चिकित्सालयों को कोविड वैक्सीन के लिए प्रति टीका 150 रुपये सीएमओ कार्यालय में जमा कराने होते हैं। 100 रुपये चिकित्सालय सेवा शुल्क के रूप में लेता है। एक चिकित्सालय एक दिन में 100 लोगों को टीका लगा सकता है। टीका लगाते समय सुरक्षा के सभी इंतजाम शासन की गाइड लाइन के अनुरूप ही करने होंगे। उन्होंने बताया शासन की गाइड लाइन के अनुसार जिन स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स (निजी अस्पताल के वर्कर्स भी इसमें शामिल हैं) को निजी चिकित्सालय में सत्र साइट बनाकर टीका की पहली डोज दी गयी थी, उन्हें दूसरी डोज जिला चिकित्सालय अथवा अन्य किसी सरकारी चिकित्सालय पर ही लगायी जाएगी।

सरकारी चिकित्सालयों में छह दिन, निजी में चार दिन होगा टीकाकरण

जनपद के जिला चिकित्सालयों में सोमवार से शनिवार तक छह कार्य दिवसों में कोविड टीकाकरण किया जाएगा। अन्य सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर सप्ताह में तीन दिन क्रमश: सोमवार, गुरुवार, एवं शुक्रवार को टीकाकरण होगा। निजी चिकित्सालयों में जहां टीकाकरण किया जा रहा है, उनके द्वारा सप्ताह में कम से कम चार दिन टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए उनके साइट मैनेजर के द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। शहरी कोविड टीकाकरण केन्द्र पर 60 प्रतिशत स्लाट प्री रजिस्ट्रेशन के लिए रखा जाएगा तथा 40 प्रतिशत स्लाट वाक इन के आधार पर भरा जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में प्री रजिस्ट्रेशन के आधार पर 50 प्रतिशत तथा वाक इन के आधार पर 50 प्रतिशत स्लाट भरे जाएंगे।

सुबह नौ से शाम पांच बजे तक होगा टीकाकरण

टीकाकरण का कार्य सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक किया जायेगा । सुबह नौ बजे से 11 बजे तक प्री रजिस्ट्रेशन करने वाले लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा। 11 बजे के बाद अन्य सभी लोग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टीकाकरण करवाएंगे।