CPhI और P-MEC India-2022'

ग्रेटर नोएडा : इंफार्मा मार्केट्स इन इंडिया द्वारा दक्षिण एशिया के सबसे बड़े फार्मा इवेंट CPhI और P-MEC India एक्सपो के 15वें संस्करण का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में किया जा रहा है। 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक अयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पांच हजार से अधिक उत्पादों को प्रदर्शित  किया जाएगा। यह जानकारी इंफॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया के प्रबंध निदेशक योगेश मुद्रास ने दी।

CPhI और P-MEC India भारत की फार्मा मशीनरी, प्रौद्योगिकी और सामग्री उद्योगों में उन्नति को सुविधाजनक बनाने के लिए महत्वपूर्ण आधुनिक तकनीकों को प्रदर्शित करने के लिए प्लेटफॉर्म तैयार करता है। योगेश मुद्रास ने बताया कि भारतीय फार्मास्युटिकल उद्योग 12 फीसद सीएजीआर से बढ़ने और 2030 तक 130 बिलियन डॉलर तक पहुंचने के लिए तैयार है। यह शो इंडिया फार्मा वीक का एक हिस्सा होगा, जो फार्मा समुदाय में उपस्थित लोगों की हर जरूरत को पूरा करने वाला एक प्रमुख उत्सव है।

सीपीएचआई और पी-मेक इंडिया में 3 दिनों में 1500 से अधिक प्रदर्शकों, 40,000 से अधिक आगंतुकों और 80 से अधिक देशों के प्रतिनिधित्व की उम्मीद है। भारतीय फार्मा बाजार  15 फीसद की वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ रहा है, जो विश्व बाजार की विकास दर से दोगुना है। इस उद्योग के विकास को और तेज करने के लिए सरकार ने ग्रीनफील्ड फार्मास्यूटिकल्स के लिए स्वचालित मार्ग के तहत लगभग 22 हजार करोड़ रुपए के प्रोत्साहन और 100 फीसद एफडीआई को मंजूरी दी है। उनका कहना है कि यह एक्सपो निश्चित रूप से भारतीय फार्मा और हेल्थकेयर बाजार के साथ सहयोग की तलाश कर रहे सक्रिय आपूर्तिकर्ताओं से मिल कर व्यवसाय स्थापित करने और बढ़ाने के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करेगा।