गैलेक्सी वेगा सोसाइटी

ग्रेटर नोएडा : ग्रेनो वेस्ट की गुडलक इंडिया लिमिटेड सोसाइटी एवं गैलेक्सी वेगा सोसाइटी के बीच आज सेकंड इनिंग क्रिकेट स्टेडियम ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया। मैच का आयोजन गुडलक इंडिया लिमिटेड द्वारा किया गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गैलेक्सी अचीवर्स टीम  18.2 ओवर में पर 166 रन आल आउट हो गई। जिसके जवाब में गुड लक इंडिया लिमिटेड ने 19.1 ओवर में यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इस तरह गुड लक इंडिया लिमिटेड ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया।

गुड लक इंडिया टीम के कृष्णा सोलंकी को पूरे मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच एवं बेस्ट बॉलर के खिताब से नवाजा गया। वहीँ गैलेक्सी अचीवर्स के आशीष कुमार को बेस्ट बैट्समैन के खिताब से नवाजा गया।

गैलेक्सी वेगा सोसाइटी के सभी निवासियों द्वारा इस क्रिकेट मैच की सराहना की गई। गैलेक्सी वेगा अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमचंद तिवारी द्वारा कंपनी से बात करके इस क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

दोनों ही टीमों ने खेल की भावना का परिचय देते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

गैलेक्सी वेगा सोसाइटी निवासियों ने भविष्य में भी इसी तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसाइटियों के साथ आयोजित करने का अध्यक्ष हेमचंद तिवारी से आग्रह किया।

इस अवसर पर गुड लक इंडिया लिमिटेड के रविंद्र कुमार डीजीएम एचआर, अनिल नेगी सीनियर मैनेजर एचआर के साथ सभी प्लांटो के लगभग 100 से अधिक कर्मचारी इस मैच को देखने के लिए क्रिकेट ग्राउंड में पहुंचे थे।