loot

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में लूट और छीना-झपटी की घटनायें रुकने का नाम नहीं ले रही है। बृहस्पतिवार को बदमाशों ने ग्रेटर नोएडा में एक, दो नहीं बल्कि तीन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया।

पहली घटना कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर अल्फा-2 की है। जहाँ बदमाश टेस्ट ड्राइव के बहाने कार उड़ा ले गए। अल्फा-2 सेक्टर के बाहर पुरानी कारों की मार्किट लगती है। बृहस्पतिवार सुबह करीब 11 बजे दो बदमाश ग्राहक बनकर पहुंचे और एसेंट कार खरीदने के बारे में बातचीत शुरु कर दी। बदमाशों ने टेस्ट ड्राइव के लिए कहा। बाजार में काम करने वाला विवेक ग्राहकों के साथ टेस्ट ड्राइव के लिए गया। कुछ दूर चलने पर ग्राहकों ने कहा कि कार के टायर में हवा कम है। हवा भरवाने के लिए सड़क के किनारे स्थित पंक्चर की दुकान पर कार रोकी। युवक विवेक जैसे ही कार से उतरा बदमाश कार लूटकर फरार हो गए।

वहीँ दूसरी घटना में बाइक सवार बदमाशों ने सेक्टर अल्फा-1 में रहेने वाले बीटेक के छात्र से मोबाइल लूट लिया। जानकारी के मुताबिक नॉलेज पार्क स्थित केसीसी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाला बीटेक का छात्र विवेक सिंह सेक्टर अल्फा-1 स्थित पीजी में रहता है। बृहस्पतिवार शाम करीब छह बजे वह कॉलेज से पैदल ही पीजी की तरफ आ रहा था। इसी दौरान कैलाश अस्पताल के समीप बाइक सवार बदमाशों ने छात्र से मोबाइल लूट लिया। और घटना स्थल से फरार होने में कामयाब हो गए। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पीड़ित की सूचना पर नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

एक अन्य घटना में बदमाशों ने हथियार के बल पर कांट्रेक्टर से 50 हजार रूपये लूट लिए। नॉलेज पार्क कोतवाली क्षेत्र में नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के सेक्टर-151 के समीप बदमाशों ने लेबर कांट्रेक्टर कमल से हथियार के बल पर 50 हजार रूपये लूट लिए। लेबर कांट्रेक्टर कमल नोएडा की तरफ जा रहे थे। पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर घटना को अंजाम दिया। पीड़ित द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी देहात विनीत जायसवाल ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर जांच की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

इससे पहले बुधवार को भी कासना कोतवाली क्षेत्र में बैंक की महिला कर्मचारी के साथ बदमाशों ने लूटपाट की थी।

यह भी पढ़ें:

अल्फ़ा-2 एवं बीटा-2 में बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटनाओं को दिया अंजाम