Daewoo-Motors-greater-noida

ग्रेटर नोएडा : पिछले कई सालों से बंद पड़ी देवू मोटर्स कंपनी के कर्मचारियों का प्रतिनिधि मंडल शनिवार को क्षेत्रीय विधायक तेजपाल नागर से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने कंपनी द्वारा बेरोजगार किये गए करीब 1320 कर्मचारियों की मांगों एवं समस्याओं से विधायक को अवगत कराते हुए बताया कि देवू मोटर्स कंपनी ने डीआरटी  कोर्ट के माध्यम से कंपनी की नीलामी औने-पौने दामो में कर सीधा कर्मचारियों के हितों पर डाका डाला है।

कंपनी द्वारा हो रहे अन्याय के विरोध में कर्मचारियों द्वारा 25 मई को एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें कंपनी द्वारा क्षेत्र के 1320 कर्मचारियों को बेरोजगार किये जाने व अपने साथ होने वाले अन्याय से विधायक को अवगत कराया।

विधायक तेजपाल नागर ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि मैं क्षेत्र के 1320 कर्मचारियों के साथ हूँ। आपके साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा। कंपनी ने जो भी मेटीरियल नीलाम किया है वह कंपनी से बाहर नही जाएगा। जो भी फैसला होगा वह कर्मचारियों से समझौता के आधार पर होगा।

इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में नरेन्द्र खारी, तिलक भाटी, चतर सिंह प्रधान, अजीत नागर,  नग्गे प्रधान,  सतपाल नागर, मनवीर मावी, राकेश टाइगर,  बलराम नागर, विक्रम टाइगर, अजय नागर दुजाना, आदि कर्मचारी मौजूद थे।