ग्रेटर नोएडा: दो सप्ताह पहले कासना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा-टू स्थित एवरग्रीन स्वीट्स के सामने जिला पंचायत के ठेकेदार नीरज की गोली मारकर हत्या की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक ठेकेदार नीरज की हत्या धोखे में हुई थी। डस्टर कार में सवार होकर आए बदमाश किसी और को मारने आए थे। पुलिस ने बुधवार तड़के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार हो गया। घटना में शामिल अनित उर्फ तोता जमानत तुड़वाकर जेल जा चुका है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा व दो डस्टर गाड़ी बरामद की है। हत्याकांड को अंजाम देने के लिए शार्प शूटरों की मदद ली गई थी, लेकिन धोखे से किसी और की जान चली गई।
मालूम हो कि बीते पांच फरवरी की देर शाम सेक्टर गामा-टू मार्केट में जिला पंचायत गौतमबुद्धनगर के ठेकेदार नीरज पुत्र विरेंद्र निवासी गांव झम्मनपुरा थाना जारचा की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह एवरग्रीन स्वीट्स के बाहर खड़े होकर अपने दो दोस्तों से बात कर रहे थे। शुरुआत में इस घटना को ठेके के विवाद से जोड़कर देखा जा रहा था। एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि घटना की जांच में जुटी कासना पुलिस और स्टार-टू टीम को सीसीटीवी फुटेज से काफी मदद मिली। साथ ही मुखबिरों से भी जानकारी एकत्र की गई। पुलिस जांच में कुख्यात अनित उर्फ तोता निवासी गांव जुनपत व उसके साथी सोनू उर्फ राहुल यादव निवासी आढ़ा थाना सकिंद्राबाद बुलंदशहर, सुबोध भाटी निवासी पाली व अंकित निवासी कांकरपुर थाना इकदिल इटावा का नाम प्रकाश में आया।
अभियुक्तों की तलाश में जुटी पुलिस ने बुधवार तड़के मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सोनू उर्फ राहुल यादव व सुबोध भाटी को नट मढैया गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरा अभियुक्त अंकित फरार हो गया। एसएसपी ने बताया कि वारदात में शामिल अनित उर्फ तोता घटना के दूसरे ही दिन सूरजपुर कोतवाली से एक मामले में जमानत तुड़वाकर जेल चला गया था। पूछताछ में पता चला है कि बदमाश पाली गांव के रहने वाले अवधेश को मारने के लिए आए थे। बताया जाता है कि अभियुक्त सुबोध भाटी के छोटे भाई का कुछ दिन पहले अवधेश के बेटे से झगड़ा हो गया था। बच्चों के विवाद में दोनों पक्षों ने एक दूसरे को धमकी दी थी। बच्चों के झगड़े में सुबोध भाटी ने कुख्यात अनित उर्फ तोता, सोनू उर्फ राहुल यादव व अंकित के साथ मिलकर अवधेश की हत्या करने की योजना बनाई थी। इसके लिए तीन फरवरी को कासना कोतवाली क्षेत्र से एक डस्टर लूट थी। डस्टर लूटने वाले बदमाश डस्टर कार में ही सवार थे। एसएसपी ने बताया कि अभियुक्तों के पास से दो तमंचा, दो डस्टर गाड़ी बरामद हुई है। जमानत तुड़वाकर जेल जा चुके अनित उर्फ तोता पर कासना व सूरजपुर कोतवाली में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:
ग्रेटर नोएडा के गामा-2 मार्केट में बदमाशों ने युवक को गोली मारी, मौत