DMRC to prepare DPR of Metro from Pari Chowk in Greater Noida to Noida International Airport

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के परीचौक से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर तक प्रस्तावित एयरपोर्ट मेट्रो के डीपीआर तैयार करने के लिए आज यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (DMRC) के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किये।

प्रस्तावित मेट्रो की परी चौक से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर तक कुल दूरी 35.64 किलोमीटर आंकलित की गई है। साथ ही ग्रेटर नोएडा के परी चौक से शिवाजी स्टेशन, नई दिल्ली तक मेट्रो रेल परियोजना की फिजिबिलिटी स्टडी भी डीएमआरसी द्वारा ही की जाएगी। डीएमआरसी उक्त डीपीआर को 9 माह में प्राधिकरण को सौंप देगी। जिसके ऊपरांत मेट्रो के विकास कार्य शुरू कर दिये जाएंगे।

इस मेट्रो रेल परियोजना के शुरू हो जाने से दिल्ली से ग्रेटर नोएडा व नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट एवं यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में यातायात के विकास में वृद्धि होगी। इस मौके पर यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, डीएमआरसी के डायरेक्टर (बिजनेश डेवलपमेंट) प्रमीत गर्ग, जीएम आरजी शर्मा, एनएमआरसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर महेश भुरादिया मौजूद थे।