नोएडा: नोएडा के सेक्टर 65 स्थित एक बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में सॉफ्टवेयर कंपनी की आड़ में ई- सिगरेट बेचने का अवैध धंधा चल रहा था. पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा टोबैको कंट्रोल डिपार्टमेंट एवं पुलिस के साथ संयुक्त रूप से सेक्टर 65 स्थित C- 102 बिल्डिंग परिसर में छापेमारी की गई।
सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि उक्त परिसर के ग्राउंड फ्लोर पर ब्रेन पल्स टेक्नोलॉजी के नाम से सॉफ्टवेयर कंपनी चलती पाई गई, लेकिन जब गहनता से जांच की गई तो पता चला कि उक्त कंपनी से “लव लाइट इन” पोर्टल के माध्यम से अवैध रूप से ऑनलाइन ई -सिगरेट की बिक्री की जा रही थी। उन्होंने बताया कि कंपनी का मालिक तरुण गुप्ता फरार है। मौके से 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मौके से भारी मात्रा में ई- सिगरेट और इसे बनाने में प्रयोग होने वाले पदार्थ तथा दस्तावेज बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें:
पुलिस की बड़ी कार्यवाही: नोएडा, ग्रेनो में अवैध रूप से चल रहे 1174 ऑटो/ टेम्पो किये सीज