ग्रेटर नोएडा : महिला शक्ति उत्थान मंडल द्वारा रविवार को सेक्टर डेल्टा-टू के सामुदायिक केंद्र में पांचवां सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। सामूहिक विवाह समरोह में संगठन के कार्यकर्ताओं ने पूरे विधि-विधान से 8 जोड़ों की शादी कराई। इस अवसर पर आठ जोड़ों ने सात फेरे लेकर एक-दूजे का जीवनभर साथ निभाने का वचन दिया।
सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन में आरडब्ल्यूए की टीम का विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दादरी विधायक तेजपाल नागर रहे। वर- वधू को आर्शीवाद के लिए बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। महिला शक्ति उत्थान मंडल संगठन की पदाधिकारी रूपा गुप्ता ने बताया कि इस नेक काम में नोएडा गायत्री परिवार, भगवान दास सेवा संस्थान, एसएलएन चैरिटेबल ट्रस्ट, पन्नाधाय ट्रस्ट,मदन लाल राम किशन गुप्ता फाउंडेशन, लक्ष्मी टिंबर, ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब आदि संगठनों के द्वारा विशेष सहयोग दिया गया। इस मौके पर नीरा डागुर, भोपाल भाटी, एडवोकेट उमेश भाटी, अजब सिंह प्रधान, मनीष भाटी बीडीसी, रविंद्र भाटी, सुधीर कसाना, विनीत पांडेय, पिंकी त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।