ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेस वे पर एक सड़क हादसे में मशहूर गायिका शिवानी भाटिया की मौत हो गई है। प्राप्त सूचना के अनुसार मशहूर सिंगर शिवानी भाटिया अपने पति निखिल भाटिया के साथ सोमवार को अपनी आई10 कार से नोएडा से आगरा जा रही थीं। मथुरा के नजदीक सुरीर थाना क्षेत्र के पास अचानक उनकी कार आगे चल रहे अज्ञात वाहन में टकराकर बुरीतरह छतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार में सवार भाटिया दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर टोल चौकी पुलिस एवं एक्सप्रेस वे कर्मी मौके पर पहुंच और गंभीर रूप से घायल शिवानी एवं निखिल भाटिया को उपचार के लिए मथुरा के नयति हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान देर रात शिवानी भाटिया (24) की मौत हो गई। जबकि उनके पति निखिल भाटिया की हालत अभी भी गंभीर बनी हुयी है।
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू का कहर जारी, अब तक 14 की हो चुकी है मौत