greater-noida-authoriyi

ग्रेटर नोएडा:  बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में फ्लैट का टीएम (ट्रान्सफर मेमोरेंडम) कराने आये एक आवंटी तथा प्राधिकरण के कर्मचारियों के बीच मारपीट हो गयी। इस घटना में आवंटी के हाथ में चोट आयी है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने अथॉरिटी के एसीईओ से की तथा दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। एसीईओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच के आदेश प्रबंधक (बिल्डर्स विभाग) विवेक गोयल को दिए। तथा पीड़ित को भरोसा दिलाया कि जांच रिपोर्ट आने पर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

प्राप्त सूचना के अनुसार बुधवार को डॉ. प्रदीप अपने फ्लैट की टीएम कराने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बिल्डर्स विभाग में पहुंचे। यह फ्लैट उनकी पत्नी के नाम है। इस सम्बंध में जब वह बिल्डर्स विभाग में संबंधित कर्मचारी से मिले तो उसने फाइल में एनओसी न लगे होने की बात कही। इस पर डॉ. प्रदीप ने उन्हें बताया कि वह बहुत पहले एनओसी जमा करा चुके हैं, लेकिन कर्मचारी ने उनकी बात नहीं सुनी। इसी को लेकर दोनों में पहले तो कहासुनी हुई और फिर मारपीट की नौबत आ गयी। पीड़ित का आरोप है कि बिल्डर्स विभाग में कार्यरत अन्य कर्मचारियों ने भी उसके साथ मारपीट की जिससे मेरे हाथ में चोट आयी तथा नाक से खून भी निकला था।

पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत एसीईओ से की। शिकायत के आधार पर एसीईओ ने मामले की जांच विवेक गोयल को सौंपी है। बतादें  कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं।