Fire breaks out in Gaur City Building of Greater Noida

Greater Noida west: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित गौड़ सिटी-2 के 16वें एवेन्यू की इमारत में भयंकर आग लग गई है। आग की चपेट में तीन से चार फ्लैट आए हैं। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। अब आगलगी के बाद की भयावह तस्वीर सामने आई है। इसमें टावर के तीन से चार फ्लैट तक लपटों के पहुंचने का मामला सामने आया है। आग की तपिश की वजह से ऊपर के फ्लैट में लगी आग से बालकनी के शीशे तक टूट गए। आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई थी। घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की गाड़ियां पहुंची। ज्सिके बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

आग लगने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आग की लपटें जोर-जोर से उठती हुई नजर आ रही हैं। आग गौड़ सिटी के 16TH एवेन्यू के दो फ्लैट में लगी थी। आग लगाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। घटना के समय एक फ्लैट बंद था। जबकि दूसरे फ्लैट में परिवार रह रहा था। जैसे ही आग लगी परिवार सीढ़ियों से बाहर निकल आया। इस हादसे में किसी के हताहत न होने का दावा किया है। घटना में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग ने थोड़ी सी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग लगने से कई फ्लैट को नुकसान हुआ है। क्योंकि आग की लपटें बहुत ऊपर तक उठ रही थीं, जिसके चलते कई फ्लैट आग की जद में आ गए। वहीं आगजनी की खबर सुनते ही मौके पर भारी भीड़ भी एकत्रित हो गई थी।

थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि गौर सिटी-2 की 16 एवेन्यू सोसाइटी में दूसरी मंजिल पर राहुल पंडित का फ्लैट है। वह अपने परिवार सहित कहीं बाहर गए हैं। कुमार ने बताया कि आज सुबह उनके फ्लैट मे आग लग गई जिसके कारणों का अभी पता नहीं चला है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने फ्लैट का दरवाजा तोड़कर उसमें प्रवेश किया तथा आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस घटना के चलते आसपास स्थित कुछ और फ्लैटों को भी नुकसान हुआ है। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।