ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे पर ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र में चलती कार में अचानक आग लग जाने की घटना ने कार धू-धू कर जल गई। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में कार सवार लोगों की जान बज गई।
प्राप्त सूचना के अनुसार प्रमोद कुमार नाम का युवक अपने साथियों के साथ स्विफ्ट डिजायर कार (UP 16 AP 9898) से नोएड़ा से एटा जा रहे थे। इसीबीच यमुना एक्सप्रेसवे पर ग्रेटरनोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के पास अचानक चलती कार में भीषण आग लग गई। आनन-फानन में कार सवारों ने किसी तरह कार से कूदकर जान बचाई।
उसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। परन्तु जब तक आग पर काबू पाने के लिये दमकल की गाड़ी पहुँची तब तक कार पूरी तरह जलकर हुई राख हो चुकी थी। घटना शनिवार तडके 3 बजे के आस-पास की बताई जा रही है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है परन्तु बताया जा रहा है कि कार में तकनीकी खराबी आने की वजह से आग लगी।