ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा में आज एक के बाद एक आग लगने की घटनायें घटी हैं। पहली घटना ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र के जगत फार्म मार्केट की है। जहाँ जगत प्लाजा स्थित काठी जंक्शन रेस्टॉरेंट में भीषण आग लग गई है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। हालाँकि इस घटना में कोई जन हानि नहीं हुई है। परन्तु रेस्टोरेंट जलकर खाक हो हया है।
थरमोकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग
दूसरी घटना ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-1 की है। जहाँ प्लाट न. 4 में एक थर्मोकोल की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग के कारणों का अभी पता नही चल पाया है। आग लगने की सूचना पाकर दमकल की कई गाड़िया मौके पर पहुँच कर आग को बुझाने में लग गई हैं। सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिस समय कम्पनी में आग लगी उस समय वहाँ करीब एक दर्जन कर्मचारी काम कर रहे थे। जो आग लगते ही कम्पनी से बाहर भाग गए। बतादें कि जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है आग लगने की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है। अभी 3 दिन पहले भी ग्रेटर नोएडा के कासना साइट-5, इंडस्ट्रियल एरिया में एक थर्मोकोल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी।
यह भी पढ़ें:
ग्रेटर नोएडा में थर्माकोल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़िया मौके पर