ग्रेटर नोएडा वेस्ट : संकल्प द राइजिंग उत्तराखंड फाउंडेशन द्वारा एवं डॉक्टर फॉर यू के सहयोग से कोविड महामारी के दौर में सभी क्षेत्रवासियो को कोरोना वैक्सीन लगाने के संकल्प के साथ संकल्प उत्तराखंड संगठन ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सभी नागरिकों को निशुल्क वैक्सीनेशन लगाने के उद्देश्य से लगातार इस अभियान को चला रहे हैं। इस संदर्भ में संकल्प द राइजिंग उत्तराखंड फाउंडेशन एवं डॉक्टर्स फॉर यू की टीम द्वारा गैलेक्सी वेगा अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के सहयोग से गैलेक्सी वेगा सोसाइटी एवं चेरी काउंटी सोसाइटी में रविवार को दो कैंप लगाएं जिसमें निवासियों के साथ साथ सोसायटी ओं में काम कर रहे कर्मचारियों ने भी वैक्सीनेशन लगवाई।

संगठन द्वारा ग्रेटर-नोएडा वेस्ट में भारी संख्या में निशुल्क वैक्सीनेशन अभियान तेजी से लगातार चलाया जा रहा है।

अजनारा ली गार्डन, सुपरटेक इको विलेज वन, चेरी काउंटी, गैलेक्सी वेगा- रॉयल नेस्ट, पंचतत्व हैबिटेट, जेएम फ्लोरेंस, समृद्धि ग्रैंड सभी सोसाइटी को साथ लेकर अभी तक तकरीबन सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों को निशुल्क वैक्सीनेशन लगा चुके हैं।

संकल्प उत्तराखंड संस्था के अध्यक्ष प्रकाश कोटिया का कहना है सभी क्षेत्रवासियों को जो किसी भी कारणवश कोरोना वैक्सीन नहीं लगा पाए थे उन सभी को पहली,दूसरी वैक्सीनेशन व बूस्टर डोस लगाकर सबके सुरक्षित एवं स्वस्थ रहने के उद्देश्य के साथ इस संकल्प को पूरा किया जा रहा है जिसकी सभी क्षेत्रीय निवासी प्रशंसा एवं सराहना कर रहे हैं। और आगे भी ऐसे जनकल्याण के कार्यों को करने के लिए प्रेरित किया।

संगठन के सचिव मनोज जोशी जी का कहना है संस्था सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्रीय निवासियों के साथ में घरों में काम करने वाली मेड, सफाई कर्मचारियों, सोसाइटी में गाड़ी साफ करने वाले वह अन्य सभी जरूरतमंद सभी लोगों को भारी संख्या में निशुल्क वैक्सीनेशन लगा रहे हैं।

गैलेक्सी वेगा अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमचंद तिवारी एवं सचिव गगन रुसिया ने कहा कि जनकल्याण की भावना को ध्यान में रखते हुए कार्यरत दोनों ही संगठनों द्वारा गैलेक्सी वेगा में जो निशुल्क कैंप लगाया गया है इसके लिए धन्यवाद प्रेषित किया और आश्वासन दिया की भविष्य में भी इन संस्थाओं द्वारा यह जा रहे हैं कार्यों का सहयोग करेगी।

संस्था के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य नवीन चंद डालाकोटी व कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र भंडारी जी कहा कि क्षेत्रीय वरिष्ठ नागरिकों ने संकल्प उत्तराखंड परिवार को बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित करी।

डॉक्टर फॉर यू की टीम से पीयूष पंत की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान में विशेष सहयोग रहा। पंत जी ने बताया कि डॉक्टरों की टीम हमेशा से ही जनकल्याण के कार्यों को करती आ रही है। उत्तराखंड के लिए मुख्यमंत्री के साथ सीधे संपर्क में है और उत्तराखंड नैनीताल जिले में जिलाधिकारी महोदय के संपर्क में स्वास्थ्य संबंधित बहुत सारे कार्यों को गति दे चुके हैं।

संस्था के अध्यक्ष प्रकाश कोटिया ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले संगठन के कार्यकारिणी सदस्य उत्तम सिंह, नरेश नौटियाल, संजय नैलवाल, हरीश खत्री, पुरुषोत्तम सती, मोहन उप्रेती, सुरेंद्र सिंह, नंदन सिंह नेगी, शिव रावत, ललित जोशी, पीयूष पांडे,  विपिन जोशी आदि के सहयोग से यह अभियान को चलाया जा रहा है। साथ ही संकल्प परिवार द्वारा सभी से अपील करी गई कि अधिक से अधिक लोग संस्था के साथ जोड़कर जनकल्याण के कार्यों को सहयोग प्रदान करें।