free-health-checkup-camp

ग्रेटर नोएडा : रविवार 12 दिसम्बर को सेक्टर अल्फा-2 की नव निर्वाचित आरडब्ल्यूए टीम द्वारा STANDRD DIAGNOSTICS PVT LTD, NABL APPROVED LAB के माध्यम से सेक्टर वासियों के लिए फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का अयोजन किया गया। जिसमे ब्रोंज हेल्थ पैकेज में आने वाले लगभग 53 टेस्ट किए गए। हेल्थ चेकअप को लेकर सेक्टर वासियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। हेल्थ चेकउप कैंप में लगभग 200 लोगो की निशुल्क स्वास्थ्य जाँच की गई। इस दौरान आरडब्ल्यूए की टीम से के अध्यक्ष जितेन्द्र मावी, महासचिव नानक पाल सिंह, कोषाध्यक्ष गीता सलवान, संरक्षक श्रीमती जायसवाल, सचिव सतेंद्र तोमर, उपाध्यक्ष अनिल चौधरी, संजय कसाना, संजय सिंह, जतिंदर तिवारी, संजीव सलवान, दलीप टांक, गुमान सिंह, प्रदीप शर्मा आदि ने चेकअप कैंप में बढ़चढ़ कर अपनी सेवाएं दी।