corona hotspot gama-1 greater noida

ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित जनपद गौतमबुद्धनगर में बृहस्पतिवार को 12 नये केस सामने आने पर जिला प्रशासन ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हॉटस्पॉट की नई सूची जारी की है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित 27 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में से एक क्षेत्र ((सेक्टर अल्फ़ा-1, ग्रेटर नोएडा) में स्थिति सामान्य होने के बाद उसे हॉटस्पॉट की श्रेणी से हटा दिया गया है, लेकिन दो नए स्थानों को हॉटस्पॉट की श्रेणी में शामिल किया गया है। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा-1 व नोएडा के सेक्टर-20 को हॉट स्पॉट घोषित करते हुए दोनों सेक्टरों को सील कर दिया गया है। इन सेक्टरों में रहने वाले लोगों के बाहर आने जाने पर रोक लगा दी गयी है। सेक्टर गेट पर पुलिस की तैनाती कर दी गयी है। लोगों से लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन न करने की अपील की गयी है। जरुरी चीजों की सप्लाई घर पर की जाएगी।

ये हैं गौतमबुद्धनगर के 28 हॉटस्पॉट:

सुपरटेक केप टाउन सेक्टर-74 नोएडा, निराला ग्रीन सेक्टर-2 ग्रेटर नोएडा एंड पतवारी गांव, लॉजिक ब्लोसम काउंटी सेक्टर-137 नोएडा, एटीएस डोल्स जीटा-1 ग्रेटर नोएडा, ऐस गोल्फ सोसायटी सेक्टर-150 नोएडा, सेक्टर-27 और सेक्टर-28, ओमीक्रॉन सेक्टर-3 ग्रेटर नोएडा, महक रेजीडेंसी अच्छेजा ग्रेटर नोएडा, जेपी विश टाउन सेक्टर-128 नोएडा, सेक्टर-44 नोएडा, विश्नूली गांव दादरी, सेक्टर-37 नोएडा, घोड़ी बछेड़ा गांव, स्टेलर एमआई ओमीक्रॉन-3 ग्रेटर नोएडा, पलम ओलंपिया गौर सिटी-2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर-16, सेक्टर-22 गांव चौड़ा, ग्रांड ओमेक्स सेक्टर-93बी नोएडा, सेक्टर-5 और 8 जेजे कालोनी नोएडा, डिजाइनर पार्क सेक्टर-62 नोएडा, 14 एवेन्यू गौर सिटी, शाताब्दी रेल विहार सेक्टर-62 नोएडा, ईटा-1 ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-50 नोएडा, एल्डिको यूटोपिया सेक्टर-93ए नोएडा, सिल्वर सिटी सेक्टर पाई-2 ग्रेटर नोएडा, बेगमपुर कुलेसरा ग्रेटर नोएडा, सेक्टर-20 नोएडा और सेक्टर गामा-1 ग्रेटर नोएडा।