ganesh-visarjan

ग्रेटर नोएडा: पिछले 10 दिनों से ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा-२, जी ब्लाक, की गली न. 9 में चल रहे “गणेश महोत्सव” का आज 11वें दिन अनंत चतुर्दशी के अवसर पर विशाल भंडारे के साथ समापन किया गया। इसके बाद शाम करीब 4 बजे ढोल नगाड़ों के साथ “गणपति बप्पा मोरिया…अगले बरस तू जल्दी आना…” जयकारे के साथ धूमधाम से विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की प्रतिमा की “गणपति विसर्जन” शोभायात्रा निकाली गई। गणपति विसर्जन शोभायात्रा में गामा सेक्टर के अलावा शहर के सैकड़ों लोग शामिल हुए।

बता दें कि सेक्टर गामा-२, जी ब्लाक, की गली न. 9 में “गणेश महोत्सव” के शुभावसर पर बीते 13 सितम्बर को सायं 7:30 बजे पूरे विधि-विधान से भगवान गणपति जी की प्रतिमा स्थापना की गई।

इसके बाद लगातार 10 दिनों तक सुबह शाम भक्तजनों द्वारा गणेश जी की आरती एवं पूजन के अलावा महिला मंडली द्वारा भगवान श्री गणेश, शिव, कृष्ण, राम और माँ दुर्गा की भजन कीर्तन प्रस्तुत किये गए। और 11 वें दिन आज अनंत चतुर्दशी के अवसर पर धूमधाम से गणपति विसर्जन किया गया।

सिटी पार्क में चल रहे गणेशोत्सव 2018 का सफल समापन

गणराज महाराष्ट्र मित्र मंडल द्वारा ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क में आयोजित गणेशोत्सव 2018 का रविवार को अनंत चतुर्दशी के दिन विशाल भंडारे के साथ सफल समापन किया गया। इसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ गणपति विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई।

देश भर में 13 सितम्बर (गणेश चतुर्थी) के दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापना से लेकर लगातार 10 दिनों तक सुबह शाम गणेश जी की पूजा अर्चना करने के बाद 11 वें दिन आज अनंत चतुर्दशी पर धूमधाम से गणपति विसर्जन किया जा रहा है।