ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्धनगर के डीएम सुहास एलवाई जापान के तोक्यो शहर में होने वाले पैरालिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। बैडमिंटन में वर्ल्ड रैंकिंग- नंबर तीन खिलाड़ी सुहास एलवाई का वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन ने चयन किया है। इस बारे में इंडियन एसोसिएशन को जानकारी देते हुए अधिकारिक घोषणा कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि सुहास एलवाई ने वर्ष 2018 में हुए पैरालंपिक में स्वर्ण पदक हासिल किया था। वह देश के पहले ऐसे अधिकारी हैं, जिन्हें पैरालिंपिक में हिस्सा लेने का मौका मिला है। सुहास इससे पहले युगांडा पैरा बैडमिंटन इंटरनैशनल टूर्नामेंट में कांस्य पदक और तुर्की इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत चुके हैं।
जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अगले माह जापान के टोक्यो में आयोजित होने वाले पैरालंपिक में गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने विश्व रैंकिंग और शानदार प्रदर्शन के आधार पर चयन करते हुए बीएआई और पीसीआई इंडिया को आमंत्रण भेजा है। बता दें कि जिलाधिकारी सुहास एलवाई 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में बैडमिंटन में विश्व नंबर-3 के खिलाड़ी हैं। यही नहीं वर्ष 2016 में एशियाई पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप बीजिंग में वह एक पेशेवर अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय नौकरशाह बने थे। बहुमुखी प्रतिभा के धनी सुहास एलवाई अब तक कई पुरस्कार जीत चुके हैं।