टर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बीटा-टू थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर गामा-वन में एक मकान की तीसरी मंजिल पर एक 22 वर्षीय युवती का शव का बोरे में बंद मिला है। युवती एक युवक के साथ लिव-इन में रहती थी। जांच में पता चला कि महिला अपना नाम बदलकर किराए पर रह रही थी। महिला का असली नाम पूजा भारती है। उसने अवनी बनकर कमरा किराए पर लिया था। महिला रिश्ते में युवक की मौसी थी। महिला की गला दबाकर हत्या की आशंका व्यक्त की गई है। पुलिस को महिला के जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ है।
सेक्टर गामा-1 स्थित एक मकान के टाप फ्लोर पर बने कमरे में बोरे के अंदर शनिवार रात महिला का शव मिला था। युवती की पहचान 22 वर्षीय पूजा भारती निवासी जिला बांका बिहार के रूप में हुई है। पुलिस जांच के दौरान पता चला है कि युवती अपने परिचित आशीष रंजन के साथ जुलाई 2021 से किराए के कमरे में रह रही थी। दोनों ने चचेरे भाई-बहन बताकर कमरा किराए पर लिया था। पूजा रिश्ते में आशीष की मौसी लगती थी। शनिवार देर रात कमरे में पूजा का शव बरामद हुआ जबकि आशीष मौके से गायब है। आशीष बीटेक की पढ़ाई कर रहा था जबकि पूजा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। शव तीन दिन पुराना था।
बदबू आने पर मकान मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी थी। जांच के दौरान घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी की फुटेज पुलिस के हाथ लगी है। फुटेज में आशीष हाथ में बड़ा सूटकेस लेकर जाते हुए दिख रहा है। पुलिस की टीमें आशीष की तलाश कर रही है।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि महिला का शव मिलने की गुत्थी उलझाने की कोशिश की गई है, लेकिन पुलिस की जांच बिल्कुल सही दिशा में है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।