Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में बीते 1 अप्रैल को सेक्टर बीटा-2 निवासी गोकुल प्रसाद शर्मा की स्कॉर्पियो से कुचलकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पायी है। घटना के 5 दिन बाद भी आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकाम रही सूरजपुर कोतवाली पुलिस के खिलाफ लोगों ने सड़क पर उतर कर अपना आक्रोश जताया।
बता दें कि मूलरूप से उत्तराखंड के काशीपुर निवासी 44 वर्षीय गोकुल प्रसाद शर्मा अपने परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-2, एच ब्लॉक में रहते थे। गोकुल शर्मा एक फैक्ट्री में स्टोर प्रबंधक थे। बीती एक अप्रैल (सोमवार) को रात करीब 9:30 बजे वह दोस्त अजीत सिंह चौहान के साथ साकीपुर गांव के पास अपनी एसेंट कार के बाहर सर्विस रोड पर खड़े थे। इसीबीच एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चालक ने गोकुल को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो गाड़ी चालक थोड़ा सा आगे गया और फिर बैक करके वापस लाया। बैक करते हुए स्कॉर्पियो गाड़ी चालक ने गोकुल शर्मा के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। इसमें उनकी मौके पर मौत हो गई। हालांकि उनको अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने गुकुल शर्मा को मृत घोषित कर दिया। गोकुल शर्मा के पीछे उसकी पत्नी और 2 मासूम बेटियां हैं। जिसकी उम्र 2 साल और 4 साल है। गोकुल शर्मा अपने परिवार में एकलौता बेटा था।
इस मामले में गोकुल की पत्नी भावना शर्मा की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की गाड़ी को पकड़ लिया है। लेकिन पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई। जिसकी वजह से गोकुल शर्मा के परिजन और साथी सड़क पर उतर गए। उन्होंने इंसाफ की मांग की है।
गोकुल शर्मा के परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस एक-दो दिन में आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती है तो वह धरने पर बैठ जाएंगे और इस हंगामा के जिम्मेदार केवल पुलिस अधिकारी होंगे। अभी तक केवल गाड़ी को पकड़ा गया है, लेकिन मुख्य आरोपी से पुलिस कोसों दूर है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में ठीक से काम नहीं कर रही है।
इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की शीघ्र गिरफ़्तारी की मांग को लेकर मृतक युवक की फैक्ट्री के लोगों, एच ब्लॉक वासियों तथा उत्तराखंड समाज के लोगों ने सूरजपुर कोतवाली के बाहर प्रदर्शन किया। उसके बाद शाम करीब 6:30 बजे रामपुर गोलचक्कर पर एकत्रित होकर मृतक युवक के परिजनों को इंसाफ दिलाने के लिए कैंडल मार्च किया।
परिजनों का कहना है कि कल यानी शनिवार शाम 6:30 बजे एक बार फिर ज्यादा से ज्यादा लोग एच ब्लॉक में एकत्रित होकर रामपुर गोलचक्कर तक मार्च करेंगे। इसके बाद भी यदि पुलिस आरोपी को पकड़ने में नाकाम रहती है। तो रविवार को एलजी गोलचक्कर पर चक्का जाम किया जायेगा।