greater-noida-authoriyi

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को 2000 मीटर के 15 औद्योगिक भूखण्डों का आवंटन किया है। इन औद्योगिक भूखंडों पर कंपनियां 70 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। जिसके बाद करीब 450 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। आवंटन ड्रा के माध्यम से किया गया। ड्रा में सफल कंपनियों में सोलर एनर्जी, मोबाइल पार्टस, रेडीमेट गारमेंटस, इलेक्ट्रानिक्स, फूड प्रोसेसिंग, इन्जेक्शन मोल्डिंग व पैकेजिंग क्षेत्र की हैं।

प्राधिकरण की औद्योगिक भूखण्डों की ऑनलाइन ओपेन इन्डेड योजना में 16 भूखण्ड थे। जिसमें से 12 एकड का एक भूखण्ड बृहस्पतिवार को साक्षात्कार के माध्यम से आवंटित कर दिया गया था। 2000 वर्ग मीटर के 15 भूखण्डों के लिए 42 आवेदन मिले। इसमें से दो आवेदन निरस्त कर दिये गये। शुक्रवार को इन भूखण्डों के लिए ड्रा निकाला गया। ड्रा के दौरान एसीईओ दीप चंद, ओएसडी एसपी शुक्ला समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। ड्रा के माध्यम से कुल 15 औद्योगिक भूखण्डों का आवंटन कर दिया गया। यह कंपनियां 70 करोड़ रुपये निवेश करेंगी।