Greater Noida Authority imposed fine of Rs 10000 for dumping garbage in the open

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने अब सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा फेंकने वालों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। बुधवार को प्राधिकरण ने सेक्टर डेल्टा-3 में खुले में कूड़ा डालने वाले एक व्यक्ति पर 10 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है। कूड़ा डालने की वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई। प्राधिकरण ने शहरवासियों से खुले में कूड़ा न डालने की अपील की है। प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शहर के सेक्टर डेल्टा-3 में रहने वाले नवनीत शर्मा पर 10 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है। आरोप है कि नवनीत शर्मा टेंपो में कूड़ा भरकर उसे सड़क के किनारे खुले में फेंक दिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इस पर लोगों ने कार्रवाई करने की मांग उठानी शुरू कर दी। वीडियो पर संज्ञान लेते हुए प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग की टीम नवनीत शर्मा के घर पहुंची और उन्हें 10 हजार रूपये के जुर्माना की रसीद थमा दी। प्राधिकरण के मैनेजर वैभव नागर ने उन्हें चेतावनी दी कि यदि भविष्य में खुले में कूड़ा डाला तो फिर से जुर्माना की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि खुले में कूड़ा न फेंके।