Greater Noida Authority

 ग्रेटर नोएडा : कोरोना महामारी के चलते देशभर में किये गए लॉक डाउन से जहाँ पिछले कई दिनों से उद्योग धंधे बंद पड़े हैं वहीँ विकासकार्य भी ठप्प हैं. इसबीच ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने  लॉकडाउन के दौरान कई दिनों से रुके हुए विकास कार्यों को रफ़्तार देना शुरू कर दिया है। प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्माण कार्य व विकास कार्यों एवं आवश्यक सेवाओं से संबंधित कुल 3,908 लाख रुपये की 22 निविदायें जारी करने के निर्देश दिये हैं। निविदाओं की समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराते हुए आगामी दो माह में कार्य शुरू होने की पूरी संभावना है।

सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि यह विकास कार्य परियोजना विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल विभाग, सीवर विभाग करायेगा। जिसमें प्रमुख रूप से जलपुरा गौशाला की वायर फेसिंग, सीसी रोड, आरसीसी ड्रेन, सेक्टर चाई-4 स्थित एससीएसटी हॉस्टल में एक वर्ष के लिए स्वीपिंग एवं क्लीनिंग का कार्य, फायर हाईड्रेंट व स्टैंड पोल का नवीनीकरण का कार्य, गांवों में वाटर लाइन का संचालन, एलईडी स्ट्रीट लाइट का कार्य, ग्राम सादोपुर, बादलपुर में 2/10 एमएलडी एसटीपी का पांच वर्ष के लिए संचालन व अनुरक्षण कार्य प्रमुख हैं।