btech-student-murder

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत तुगलपुर में रहने वाले बीटेक के छात्र की उसके पड़ोसी ने हत्या कर दी। मृतक छात्र का नाम अनिकेश पाठक बताया जा रहा है। अनिकेश ग्रेटर नोएडा के स्काईलाइन कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मूल रूप से कुशीनगर का रहने वाला अनिकेश पाठक तुगलपुर में किराये का मकान लेकर रह रहा था। वह ग्रेटर नोएडा के स्काईलाइन कॉलेज से बीटेक कर रहा था। नॉलेज पार्क कोतवाली के सीओ प्रथम श्वेताभ पांडेय ने घटना की जानकारी मीडिया को देते हुए बताया कि मृतक छात्र अनिकेश पाठक का अपने पड़ोस में रहने वाले गुलाब यादव से झगड़ा हुआ था। झगड़े के कारण गुलाब यादव की बेटी से छेड़छाड़ बताया गया है। झगड़े के दौरान आरोपी गुलाब यादव ने घर में रखे हुए तवे से छात्र के सर पर जोरदार प्रहार कर दिया। जिससे अनिकेश बुरी तरह घायल हो गया। पड़ोसियों द्वारा अनिकेश को अस्पताल में कराया भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान अनिकेश की हुई मौत, पुलिस मौके पर पहुंच कर अभियुक्त गुलाब यादव गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें:

खौफनाक घटना: शख्स ने चाकू मारकर की पत्नी और 3 मासूम बच्चों की हत्या