ग्रेटर नोएडा: कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर अल्फा-2 में रहने वाली लॉ की छात्रा ने शनिवार को ब्यॉय फ्रेंड से कहासुनी होने के बाद पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मूलरूप से झाँसी की रहने वाली अस्मिता और उसकी बहन ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी में लॉ की छात्रा हैं। दोनों बहने सेक्टर अल्फा-2 में किराये के माकन में रहती हैं. शनिवार को अस्मिता यूनिवर्सिटी नहीं गयी थी, जबकि उसकी बहन यूनिवर्सिटी गयी थी।
जांच में पता चला है कि छात्रा की सुबह 10 बजे के करीब अपने पुरुष मित्र हषिर्त से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी। उसके बाद छात्रा ने कमरे में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हषिर्त कई घंटे तक अस्मिता को फोन करता रहा लेकिन उसका फोन नहीं उठा। जिसके बाद हषिर्त ने अपने एक मित्र को अस्मिता के कमरे पर जाने के लिए कहा। हषिर्त ने अपने मित्र को बताया कि अस्मिता बहुत देर से फोन नहीं उठा रही है। हषिर्त का दोस्त जब अस्मिता के कमरे पर पहुंचा तो उसने देखा कि छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंचे छात्रा के परिजनों ने आत्महत्या के लिए उकसाने वाले मित्र हर्षित के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वह भी झांसी का ही रहने वाला है। परिजन शव लेकर झांसी चले गये हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:
सुभारती मेडिकल कॉलेज के सभी 300 छात्र सरकारी मेडिकल कॉलेजों में शिफ्ट होंगे: सुप्रीम कोर्ट