ग्रेटर नोएडा: बीती रात घने कोहरे के कारण ग्रेटर नोएडा के दनकौर क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 11:30 बजे उत्तर प्रदेश के सम्भल से दिल्ली आ रही एक अर्टिगा कार नम्बर एचआर 55 एबी 9115, घने कोहरे के कारण (जीरो विजिबिलिटी) दनकौर थाना क्षेत्रांर्गत खेरली नहर में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच लोग घायल बताए जा रहे है। वहां में कुल 11 लोग सवार थे, जिसमें से 05 लोग मामूली घायल है जबकि 06 लोग जिन्हे गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया था जहॅा डाक्ट्रर द्वारा उन्हे मृत घोषित कर दिया है। उक्त कार के साथ ही एक और कार जा रही थी जिसमें इनके परिवार वाले थे। सभी के परिजन/परिचित साथ है।
मृतकों के नाम-
1-महेश पुत्र महेन्द्र उम्र 35 वर्ष
2-किशनलाल पुत्र छोटे उम्र 50 वर्ष
3-नीरेश पुत्र रामदास उम्र 17 वर्ष
4-राम खिलाडी पुत्र रामफल उम्र 75 वर्ष
5-मल्लू पुत्र झासन उम्र 12 वर्ष
6-नेत्रपाल पुत्र गजराम उम्र 40 वर्ष समस्त निवासीगण जिला सम्भल उत्तर प्रदेश
मीडिया सैल
गौतमबुद्धनगर पुलिस