ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब द्वारा आज नॉलेज पार्क स्थित ईशान इंस्टीट्यूट में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। प्रेस क्लब के होली मिलन समारोह में पत्रकारों के अलावा पुलिस एवं प्रशासनिक सेवाओं से जुड़े अधिकारी, राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े जनप्रतिनिधि तथा शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारियों ने शिरकत की। इस मौके पर प्रेस क्लब की वार्षिक पत्रिका “शब्द मधु-2022” का भी विमोचन किया गया। इस दौरान फूलों से होली खेली गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण, यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, गन्ना विकास बोर्ड के चेयरमैन नवाब सिंह नागर, पूर्व विधायक सतवीर गुर्जर, ईशान संस्थान के अध्यक्ष डॉ. डीके गर्ग, ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेद्र चंदेल, पूर्व अध्यक्ष आदेश भाटी, सर्वधर्म संसद के अध्यक्ष गोस्वामी सुशील जी महाराज आदि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इसके तुरंत बाद सिटी हार्ट एकेडमी के बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए होली पर आधारित गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी।

इस अवसर पर जनपद में मजबूत कानून व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह को “कानून व्यवस्था प्रहरी’’ तथा जिलाधिकारी सुहास एलवाई को “खेल रत्न भूषण’’ सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही यथार्थ अस्पताल के सीएमडी डॉ. अजय त्यागी, ईशान इंस्टीट्यूट के चेयरमैन डॉ. डीके गर्ग को शिक्षा भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। स्वरांजलि शर्मा को ’’स्वर कोकिला’’ सम्मान, विराज जयंत को ’’कला भूषण’’  सम्मान तथा धाविका शिवानी सैनी को ’’खेल रत्न’’ से सम्मानित किया गया। इसके अलावा सोशल वेलफेयर के तहत ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब द्वारा महिला शक्ति उत्थान मंडल को निर्धन युवतियों के सामूहिक विवाह के आयोजन के लिए धनराशि प्रदान की गई।

इसके बाद ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब की वार्षिक पत्रिका शब्द मधु-2022 का विमोचन किया गया।

इस मौके पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह तथा जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों की लेखनी की वजह से ही हम जनता की समस्याओं को जानकर, उनका निराकरण करने में सफल हो पाए हैं।

वहीं अपने अभिभाषण में प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेन्द्र चंदेल ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों एवं राजनितिक प्रतिनिधियों के समक्ष पत्रकारों की दिनचरिया तथा पत्रकारिता के दौरान आने वाली कठिनाईयों के बारे में विस्तार से अपनी बात रखी। तथा कार्यक्रम में पधारने के लिए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, जिलाधिकारी सुहास एलवाई, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीईओ नरेंद्र भूषण, यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह, यमुना प्राधिकरण के एसीईओ रविंद्र सिंह, इशान संस्थान के अध्यक्ष डॉ. डीके गर्ग, एनआईईटी कॉलेज के डायरेक्टर रमन बत्रा, डॉ. प्रवीन पचौरी, दादरी विधायक तेजपाल नागर, गन्ना संस्थान के चेयरमैन नवाब सिंह नागर, पूर्व विधायक सतवीर गुर्जर, ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सेक्टरों के अधिकांश आरडब्ल्यूए अध्यक्ष और फेडरेशन के अध्यक्ष के अलावा  उत्तराखंड सांकृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत, कोषाध्यक्ष बच्ची राम रतूड़ी, नन्द किशोर सुन्द्रियाल, एक्टिव सिटीजन टीम के सरदार मनजीत सिंह, हरेन्द्र भाटी, अलोक सिंह, बेजेंद्र भाटी, राहुल नम्बरदार, महिला शक्ति उत्थान मंडल की अध्यक्ष रूपा गुप्ता, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सभी संगठन नेफोवा, नेफोमा सहित तमाम राजनीतिक दलों और समाजिक संगठनों से जुडे लोगों के अलावा ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब तथा नोएडा प्रेस क्लब के पत्रकार मौजूद रहे।