greater-noida-press-club

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित ईशान इंस्टीट्यूट में बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब द्वारा कोविड नियमों का पालन करते हुए शानदार होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। प्रेस क्लब के होली मिलन समारोह में पत्रकारों के अलावा प्रशासनिक सेवाओं से जुड़े अधिकारी, राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े जनप्रतिनिधि तथा शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े पदाधिकारियों ने शिरकत की। इस मौके पर प्रेस क्लब की वार्षिक पत्रिका “शब्द मधु-2021” का भी विमोचन किया गया। इस दौरान शासन/प्रशासन द्वारा जारी कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए फूलों से होली खेली गई।greater-noida-press-club

कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेन्द्र भूषण, यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेन्द्र भाटिया, ईशान इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष डॉ. डीके गर्ग, ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष धर्मेद्र चंदेल, संरक्षक देवेन्द्र सिंह, सुभाष यादव, उपाध्यक्ष महकार भाटी, महासहिव सुनील पांडेय, कोषाध्यक्ष रोहित प्रियदर्शन द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके तुरंत बाद वार्षिक पत्रिका “शब्द मधु” का विमोचन किया गया।bhagwati-prakash-sharma

इस अवसर पर प्रेस क्लब द्वारा कोरोना संकट काल में अपने-अपने क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट कार्य कर गौतमबुद्ध नगर जनपद का नाम ऊँचा करने वाली हस्तियों यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) ग्रेटर नोएडा के डायरेक्टर ब्रिगेडियर डॉ. आरके गुप्ता, डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला व गौतमबुद्ध विविद्यालय के कुलपति डॉ. भगवती प्रकाश शर्मा को शाल ओढ़ाकर एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।Brigadier-Dr.-RK-Gupta

  • विकास पुरुष सम्मान : यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह को “विकास पुरुष” सम्मान से सम्मानित किया गया।
  • शिक्षा गौरव सम्मान : गौतमबुद्ध विश्विद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. भगवती प्रकाश शर्मा को शिक्षा गौरव सम्मान से नवाजा गया।
  • चिकित्सा गौरव सामान : राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के डायरेक्टर ब्रिगेडियर डॉ. आरके गुप्ता को चिकित्सा गौरव सामान से सम्मानित किया गया।
  • लक्ष्मीबाई सम्मान : महिला सुरक्षा के लिए डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला को लक्ष्मीबाई सम्मान से नवाजा गया।

इसके अलावा सोशल वेलफेयर के तहत ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब द्वारा महिला शक्ति उत्थान समिति को गरीब युवक युवतियों के सामूहिक विवाह के आयोजन के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस दौरान कोविड नियमों का विशेष ध्यान रखा गया।

होली मिलन समारोह में सिटी हार्ट एकेडमी के बच्चों ने सरस्वती वंदना व होली पर आधारित गीतों पर शानदार प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी महिलाओं ने होली के गीतों पर खूब नृत्य किया। holi-milan-greater-noida

कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीईओ नरेंद्र भूषण, यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह, यमुना प्राधिकरण के एसीईओ रविंद्र सिंह, ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, जीएम सदानंद, जिम्स के डायरेक्टर राकेश गुप्ता, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. भगवती प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह, गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिशनर आलोक कुमार सिंह, डीसीपी राजेश कुमार सिंह, डीसीपी वृंदा शुक्ला शुक्ला, एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह, एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे, एसीपी पीपी सिंह, जेल अधीक्षक मुकुल, दादरी विधायक तेजपाल नागर, नोएडा विधायक पंकज सिंह, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, गन्ना संस्थान के चेयरमैन नवाब सिंह नागर, पूर्व विधायक सतवीर गुर्जर, पूर्व मंत्री हरीश चन्द्र भाटी, भाजपा नेता बिजेंद्र भाटी, गुर्जर शोध संस्थान के अध्यक्ष योगेंद्र चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय भाटी, सपा जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव, ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों के अधिकांश आरडब्ल्यूए अध्यक्ष और फेडरेशन के अध्यक्ष, उत्तराखंड सांकृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत, आदित्य घिल्डियाल, एक्टिव सिटीजन टीम के सरदार मनजीत सिंह, हरेन्द्र भाटी, अलोक सिंह, बेजेंद्र भाटी, राहुल नम्बरदार सहित तमाम उद्यमी सामाजिक कार्यकर्ता और महिला संगठन के लोग मौजूद रहे।