ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब द्वारा सोमवार को सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में भव्य होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। होली मिलन समारोह का मुख्य आकर्षण कवि सम्मलेन तथा बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा. एक तरफ जहाँ कवि अर्जुन शिशोदिया, पदम अलबेला, मुकेश शर्मा व अमित शर्मा ने अपनी रचनाओं से लोगों का खूब मनोरंजन किया वहीँ बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सबका मन मोह लिया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब की वार्षिक पत्रिका शब्द मधु का विमोचन सपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने किया। ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष धम्रेद्र चंदेल सहित सभी पदाधिकारियों ने होली मिलन समारोह के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर प्रेस क्लब द्वारा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले विशिष्ट लोगों एवं संस्थाओं को सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया। स्कूली बच्चों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए फ्रांसिस व उनके चार बेटों को सम्मानित किया गया। वहीं सीआईएसएफ में तैनात लांस नायक सत्यनारायण की नौ वर्षीय बिटिया हेमा प्रिया को आतंकियों से लोहा लेने के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए नियाना अमीनाबाद गांव की रहने वाली उर्मिला बैंसला व बुजुर्गों के हित में बेहतर काम करने वाले वरिष्ठ नागरिक समाज, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रामलीला सेवा समिति व श्री गुरु सिंह सभा को उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
इस मौके पर दादरी विधायक तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, एसएसपी वैभव कृष्ण, एसपी देहात विनीत जायसवाल, सीओ एसटीएफ राजकुमार मिश्र, सीओ अमित किशोर श्रीवास्तव, एमएलसी व पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह भाटी, प्रदेश के दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री नवाब सिंह नागर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह नागर, भाजपा नेता तेजा गुर्जर, बिजेंद्र भाटी, सपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह यादव, कांग्रेस नेता मनोज चौधरी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:
होली के दिन ग्रेनो में नहीं होगी पानी की किल्लत, प्राधिकरण तीन बार करेगा पानी की सप्लाई