covid help desks at the entrances

ग्रेटर नोएडा। कोरोना से बचाव के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एहतियात के तौर पर कई अहम कदम उठाए हैं। प्राधिकरण में आने वालों के टंपरेचर जांचने के लिए दोनों प्रवेश द्वारों पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। सीनियर सिटीजन व फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए भी अस्थायी काउंटर बनाया गया है। नियोजन, भूलेख, आबादी व संपत्ति विभाग के विशेष काउंटर भी भूतल पर बना दिए गए हैं। हर फ्लोर पर सैनिटाइजर के इंतजाम किए गये हैं।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने हाल ही में कोविड से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की थी। सीईओ ने बैठक में कई निर्देश दिए थे, जिनमें कोविड हेल्प डेस्क बनाने, ऑनलाइन सेवाओं पर अधिक जोर देने, भीड़ से बचने के लिए प्रमुख विभागों के विशेष काउंटर खोलना आदि शामिल हैं। इसे देखते हुए प्राधिकरण में कई उपाय कर दिए गए हैं। गेट नंबर एक व दो पर कोविड हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। वहां टंपरेचर जांचने के साथ ही मास्क और हाथों को सैनिटाइज कराने की व्यवस्था है। प्राधिकरण के कॉमन हॉल में कोविड टीके के लिए विशेष शिविर लगाया गया है। प्राधिकरण आने वाले वरिष्ठ नागरिकों व फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर को टीका लगाने के इंतजाम हैं। भीड़ से बचाने के लिए नियोजन, भूलेख, संपत्ति व आबादी सेल के विशेष काउंटर भी बनाए गए हैं। यहीं पर अधिकारी-कर्मचारी लोगों की शिकायतें सुनते हैं। हर फ्लोर पर लिफ्ट से बाहर निकलते ही सैनिटाइजर के इंतजाम हैं। इन इंतजामों के बावजूद सीईओ नरेंद्र भूषण ने कोरोना को देखते हुए लोगों से अपील की है कि प्राधिकरण दफ्तर कम से कम आएं। प्राधिकरण की ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों का लाभ लें। सीईओ ने अपने अधीनस्थों से ऑनलाइन शिकायतों को प्रमुखता से तय समय में निपटाने के निर्देश दिए हैं।