employee-of-the-month
symbolic image

ग्रेटर नोएडा : कोरोना महामारी के दौरान जान जोखिम में डालकर कोरोना वायरस को भगाने में जुटे अधिकारियों व कर्मचारियों के उत्साहबर्धन के लिए ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने एक अहम फैसला लिया है। प्राधिकरण द्वारा संकट की इस घड़ी में समाज व देश की सेवा करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को एम्प्लॉयी ऑफ दा मंथ घोषित किया है। इसमें प्राधिकरण के अधिकारी से लेकर कर्मचारी, ठेकेदार व संविदाकर्मी भी शामिल हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ केके गुप्त ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने में प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारी जुटे हुए हैं। अतिमहत्वपूर्ण कार्य करने के साथ ही समाज सेवा का कार्य भी किया जा रहा है। पुलिस, प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित करके प्राप्त आवश्यक दिशा निर्देशों का अनुपालन कर रहे हैं। जान की परवाह किए बिना देश व समाज सेवा में लगे हुए हैं। एसीईओ ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान जान जोखिम में डालकर काम कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को एम्प्लायी ऑफ दा मंथ घोषित किया गया है। इसमें वे सभी अधिकारी, कर्मचारी, कोविड-19 यौद्धा, सुरक्षाकर्मी, ड्राइवर, सफाईकर्मी, माली,ठेकेदार तथा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से संविदा पर काम कर रहे कर्मचारी शामिल हैं।