winter-carnival-greater-noida

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण का विंटर कार्निवाल आगामी 25 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। चार दिन तक चलने वाला विंटर कार्निवाल कार्यक्रम 28 जनवरी तक चलेगा। इस बार विंटर कार्निवाल की थीम ‘स्मार्ट एंड हैपी ग्रेटर नोएडा’ है। ज्यादातर कार्यक्रम सिटी पार्क में ही होंगे। इस बार विंटर कार्निवाल कुछ लीक से हट कराया जा रहा है।

26 जनवरी शाम को 4.30. से 6.30 तक  होगा उत्तराखंड कल्चरल प्रोग्राम

सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि 25 जनवरी को विंटर कार्निवाल का उदघाटन दोपहर दो बजे सिटी पार्क में किया जाएगा। उसके बाद आईटीबीपी बैंड परफॉरमेंस, साइंस फेयर, हैंडीक्राफ्ट फेयर, फूड फेस्टिवल का भी उदघाटन किया जाएगा। शाम को कल्चरल नाइट-म्यूजिक एंड डांस यूथ फेस्टिवल का आयोजन होगा। 26 जनवरी को दिव्यांग बच्चों का कार्यक्रम, स्कूली बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता, आरडब्ल्यूए के कार्यक्रम, तथा हैकॉथान लांच इवेंट तथा यूथ फेस्टिवल होंगा। इस दिन शाम को 4.30. से 6.30 तक  उत्तराखंड कल्चरल प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा।

27 जनवरी को कार्निवाल परेड, रागिनी, हैकॉथान, कल्चरल नाइट व यूथ फेस्टिवल होगा। अंतिम दिन यानी 28 जनवरी को रन फोर फन, सेमिनार ऑन स्मार्ट सिटी व समापन तथा पुरस्कार वितरण किया जाएगा। सीईओ ने बताया कि सभी अधिकारियों को अलग-अलग कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:

यमुना अथॉरिटी 14 जनवरी को एक साथ लांच करेगी तीन स्कीम