food-distribution

ग्रेटर नोएडा: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में किये गए लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों और गरीब बेसहारा लोगों पर पड़ रहा है। लॉकडाउन में फंसे जरूरतमंदों की मदद के लिए शासन प्रशासन द्वारा तो राहत सामग्री का वितरण किया ही जा रहा है। साथ ही कुछ समाजसेवी एवं समाजसेवी संस्थाएं भी ऐसे में संकट की इस घड़ी में अपने-अपने क्षेत्र में जनसेवा में जुट गयी हैं।

food-distribution

इसीक्रम में गरीबों की मदद के लिए आगे आये जयवीर पहलवान निवासी ग्राम जुनेदपुर, द्वारा ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क के सामने सेक्टर अल्फा-2 के गेट नंबर 8 के पास सैकड़ों गरीब एवं असहाय लोगों के लिए बीते 28 मार्च से खाने की व्यवस्था की जा रही है। इसमें डॉक्टर आलोक, डॉक्टर अजय, विजेंद्र, तरुण व मनोज गर्ग भी सहयोग कर रहे हैं। गरीब व निराश्रितों को भोजन उपलब्ध कराने की इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए शिव शक्ति पी.जी. के संचालक नगेंद्र सिंह नागर ने भी हाथ बढ़ाया है। नगेंद्र सिंह नागर द्वारा पिछले 8 अप्रैल से हर रोज शाम को 5:30 से 6:00 के बीच सेक्टर अल्फा-2 के गेट नंबर 8 के पास करीब 300 से 350 लोगों को अपनी रसोई में बनाये गए भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

इसके अलावा भारतीय सेना (नेवी) से रिटायर्ड नगेंद्र सिंह नागर अपने गांव के मंदिर में जहाँ बड़ी संख्या में बंदर रहते हैं उनको भोजन कराते हैं