पिस्टल के साथ सेल्फी लेते वक्त चली गोली

ग्रेटर नोएडा : पिस्टल को कनपटी पर लगाकर सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक की जान चली गई. बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शनिवार देर शाम एक युवक द्वारा कनपटी पर पिस्टल रखकर सेल्फी खींचते वक्त गोली चल गई। गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक की पहचान सौरभ मावी के रूप में हुई है। हादसे के वक्त युवक के साथ उसका दोस्त भी मौजूद था। उसने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस युवक के साथी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

मृतक युवक सौरभ मावी खेड़ा धर्मपुरा गांव का रहने वाला था और अच्छेजा गांव के रहने वाले अपने दोस्त नकुल शर्मा के साथ शनिवार शाम ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घूम रहा था। नकुल शर्मा का कहना है कि सौरभ पिस्टल कनपटी पर लगाकर सेल्फी खींच रहा था। उसे यह पता था कि पिस्टल में गोली नहीं है, लेकिन चेंबर में गोली मौजूद थी। उसने जैसे ही ट्रिगर दबाया तो गोली चल गई। गोली लगने से सौरभ बुरी तरह लहूलुहान होकर मौके पर गिर गया। नकुल शर्मा ने उसे अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना बिसरख कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने मृतक युवक के साथ मौजूद नकुल शर्मा को हिरासत में ले लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।