gim-and-multiplex

नोएडा : नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में कल यानी सोमवार से मल्टीप्लेक्स, जिम, सिनेमा हॉल और स्टेडियम खुल जाएंगे। कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन से परेशान मल्टीप्लेक्स संचालक, जिम कारोबारियों के साथ जिम करने वालों के लिए भी यह बड़ी राहत भरी खबर है। कोविड-19 गाइडलाइन के तहत स्टेडियम, सिनेमा और जिम को खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। फिलहाल बंद पड़े इन सेंटरों में साफ-सफाई चल रही है।

ताजा जारी गाइडलाइन के मुताबिक, मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हाल, स्टेडियम और जिम को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकेगा। इस दौरान सैनिटाइजर आदि का इंतजाम भी संचालकों को ही करना होगा। संचालकों के ऊपर यह जिम्मेदारी भी होगी कि वह यह सुनिश्चित करें कि उपभोक्ता मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करें। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर सभी राज्य सरकारें सतर्कता बरत रही हैं, यही वजह है कि कुछ पाबंदियां अभी जारी रहेंगीं। कोविड-19 के नियम के तहत सिनेमा हॉल में केवल 50 फीसदी दर्शक को प्रवेश दिया जाएगा। गाइडलाइन के अनुसार, दर्शकों को एक सीट छोड़कर बैठाने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही प्रवेश द्वार पर ही टिकट चेकिंग के दौरान दर्शकों का तापमान और ऑक्सीजन लेवल भी जांचा जाएगा। स्टेडियम में एक-दूसरे को टच करने वाले खेलों पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं जिम में सैनिटाइजेशन और थर्मल स्कैनिंग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।

वीकेंड लॉकडाउन रहेगा जारी

सोमवार से शुक्रवार तक बाजार, रेस्स्तरां और शॉपिंग माल रात 9 बजे तक खुल रहे हैं, लेकिन नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में अभी साप्ताहिक लागू रहेगी। साप्ताहिक बंदी के दौरान सभी बाजारों, रिहायशी इलाकों और दफ्तरों को सैनिटाइज करने का काम जारी रहेगा।

क्या खुलेगा

  • सिनेमा हाल
  • जिम
  • स्टेडियम
  • बाजार
  • मॉल
  • रेस्तरां
  • स्कूल (फिलहाल सिर्फ शिक्षकों को ही जाना होगा)
  • सरकारी कार्यालय (50 फीसद कर्मचारी क्षमता के साथ)

क्या बंद रहेगा

  • कॉलेज
  • स्कूल
  • कोचिंग सेंटर
  • स्विमिंग पूल
  • करने होंगे ये इंतजाम