ramlila-commiti-greater-noida

ग्रेटर नोएडा: श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा के पदाधिकारियों द्वारा सोमवार को शहर के सेक्टर पाई स्थित रामलीला ग्राउंड के शुद्धिकरण के लिए हवन व पौधरोपण किया गया। इसके साथ ही श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ने विजय महोत्सव-2019 की तैयारी अभी से शुरु कर दी है।

कमेटी के अध्यक्ष धम्रेद्र भाटी ने बताया कि पदाधिकारियो द्वारा रामलीला ग्राउंड पर हवन व पौधरोपण कर शुद्धिकरण के साथ ही विजय महोत्सव की तैयारी शुरु कर दी गई है। पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि आगामी 28 जुलाई को भूमि पूजन किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष इलम सिंह नागर, शरद सहगल, मनवीर मावी, भाजपा नेता मनोज डाढ़ा, धम्रेद्र नागर, राकेश नागर, पिंकी त्रिपाठी, रचना शर्मा, चित्रा गुप्ता, शांति सिंह, नीलम यादव, सुभाष भाटी, लोकेश प्रधान, सेलक प्रधान, नरेंद्र भाटी, राम सिंह, बबल भाटी, उषा वत्स, प्रेम अवाना, कुलदीप रावल, चैन पाल प्रधान आदि मौजूद रहे।