ग्रेटर नोएडा: तीन दिन पहले पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए देश के वीर जवानो की आत्मा की शांति के लिए बीटा-2, आई ब्लॉक के बाबा बालक नाथ मंदिर में हवन किया गया।
रविवार को हिमांचल जन कल्याण समिति द्वारा दोपहर 12 बजे बाबा बालक नाथ मंदिर में देश के अमर शहीदों को श्रधांजलि देते हुए मंत्रोच्चारण के साथ हवन किया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम शहीदों को नमन करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।
हवन प्रक्रिया समाप्ति पर मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। हिमांचल जन कल्याण समिति के अध्यक्ष नन्दलाल सैनी ने बताया कि समिति ने भंडारे में करीब 550 लोगों को भोजन कराया गया। जिसमे सेक्टर वासियों के अलावा आसपास रह रहे मजदूरों के परिवार वालों ने भी भंडारे में आकर भोजन किया।
यह भी पढ़ें:
मैक्स हॉस्पिटल ने जनकल्याण समिति के सहयोग से बीटा-2 में लगाया फ्री मेडिकल कैंप