नोएडा : जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। पहले चरण में जिले में सरकारी- गैरसरकारी सहित 21,543 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए जिले को तीन आइएलआर मिल गये हैं जबकि आठ और आने हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक ओहरी ने बताया कोरोना वैक्सीन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का ब्योरा इकट्ठा कर लिया गया है। जिले में करीब 21543 स्वास्थ्य कर्मियों की सूची तैयार की गयी है। इसमें सरकारी और गैर सरकारी दोनों शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए जिले में आइएलआर (आइस लाइन रेफ्रिजरेटर) की व्यवस्था की जा रही है। जिले में 29 आइएलआर पहले से थे। शासन से तीन नये मिल गये हैं। वर्तमान में जिले में 32 आइएलआर हैं। अभी आठ आइएलआर और आने हैं। उन्होंने बताया शासन से मिलने वाली वैक्सीन पहले डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन स्टोर (डीवीएस) में सुरक्षित रखी जाएगी। इसके बाद इसे सेशन साइट पर भेजा जाएगा। इस दौरान यह ध्यान रखा जाएगा कि वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक तापमान बरकरार रहे। बताया गया कि एक आइएलआर में करीब 35000 से 40000 डोज रखी जा सकती हैं। नोएडा सेक्टर 39 स्थित सीएमओ कार्यालय, नोएडा सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल, ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) बादलपुर, दादरी, भंगेल, बिसरख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) मामूरा, दनकौर, रबूपुरा और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (यूपीएचसी) रायपुर व सूरजपुर में कोल्ड चेन बनायी गयीं हैं।
डा. ओहरी ने बताया प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण होगा, इसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स का, फिर 50 वर्ष की आयुवर्ग से ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया जाना है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों को कोरोना हो चुका है उनका भी टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को तीन प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। इसके लिए तीन चैम्बर बनाये जाएंगे। टीकाकरण में करीब एक घंटे का वक्त लगेगा। पहली प्रक्रिया में व्यक्ति की पहचान की जाएगी। दूसरी प्रक्रिया में टीकाकरण किया जाएगा और तीसरी प्रक्रिया में टीकाकरण के बाद 30 से 45 मिनट निगरानी रखी जाएगी कि वैक्सीन का शरीर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव तो नहीं हुआ। वैक्सीन के रखरखाव और टीकाकरण के लिए शासन के स्तर पर लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है।
यह भी पढ़ें: