ग्रेटर नोएडा: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति द्वारा ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा-1 स्थित गौरी शंकर मंदिर में होली मिलन एवं होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। गौरतलब है कि विगत दो-तीन वर्षों से कोरोना महामारी के कारण उपजे हालातों के चलते होली मिलन कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित नहीं हो पाया था। परन्तु इस बार बेहतर हालात होने के बाद समिति द्वारा मंगलवार को गौरी शंकर मंदिर में होली मिलन एवं होलिका दहन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस बार समिति के सदस्यों की मांग पर होली मिलन कार्यक्रम में विभिन्न सेक्टरों की महिला मण्डलियों द्वारा होली पर आधारित गीतों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता रखी गयी थी। जिनमे सेक्टर अल्फा-2 की महिला मण्डली विजेता बनी जबकि सेक्टर 36 की महिला मण्डली उप विजेता रही। इसके साथ ही बच्चों का डांस कम्पटीशन भी रखा गया था।
मंगलवार को करीब 4 बजे शुरू हुए होली मिलन समारोह में सबसे पहले समिति के सदस्यों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। उसके बाद सेक्टर अल्फा 2 और सेक्टर 36 की महिला मण्डली द्वारा होली के गीतों की रंगारंग प्रस्तुतियां पेश की गयी। जिसका उपस्थित लोगों ने भरपूर आनन्द लिया। अंत में समिति द्वारा तय किये गए निर्णायक मंडल द्वारा सेक्टर अल्फा-2 की महिला मण्डली को विजेता घोषित किया गया। जबकि सेक्टर 36 की महिला मण्डली उपविजेता रही। विजेता तथा उप विजेता टीमों को समिति द्वारा मेडल भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को भी सम्मानित किया गया।
उसके बाद देर शाम को सभी लोग सपरिवार होलिका दहन के लिए गौरी शंकर मंदिर प्रांगण में एकत्रित हुए। जहाँ पंडित भैरव दत्त मुंडेपी ने होलिका व नरसिंह भगवान् की पूजा कर होलिका दहन प्रक्रिया की शुरुआत की। इसके बाद मंत्रोच्चारण के साथ होलिका दहन हुआ।
होलिका दहन के साथ साथ उत्तराखंड के पारंपरिक बाध्य यंत्रों में होली गीतों पर महिलाओ व पुरुषों ने सामूहिक लोक नृत्य किया और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाये दी व मिष्ठान वितरण किया।
इस मौके पर समिति के पदाधिकारियों सहित 500 से ज्यादा सदस्य मौजूद थे। समित द्वारा सभी के लिए निशुल्क रात्रि भोज की व्यवस्था की गई थी। समिति के अध्यक्ष जीपीएस रावत ने बताया कि इस साल पहली बार होली मिलन समारोह में महिला मंडलियों का कार्यक्रम शामिल किया गया, जिसमे 2 सेक्टरों की टीमों ने प्रतिभाग किया, अगली बार होली मिलन पर अन्य सेक्टरों एवं सोसाइटियों की महिला मण्डली भी भाग लेंगी जिससे कि यह प्रतियोगिता और भी रोचक होगी।