ग्रेटर नोएडा: आई ब्लॉक बीटा-2 निवासी आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के रंग में सराबोर नजर आए। आरडब्ल्यूए आई ब्लॉक बीटा-2 के तत्वावधान में आज सुबह स्वतंत्रता दिवस की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई, इस दौरान वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारों से पूरा ब्लॉक गूंज उठा।

प्रभात फेरी के बाद ब्लॉक के पार्क में ध्वजारोहण किया गया, जिसमें सैकड़ों निवासी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। ध्वजारोहण के उपरांत मिष्ठान वितरण कर सभी ने एक-दूसरे को 79वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

इस अवसर पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष आरती शर्मा के साथ सुनीता पाठक, दिव्या पांडेय, डॉ. सोनाली गुप्ता, रेनू बंसल, मीना सेंगर, मीना नेगी, रीता चौधरी, अजय पांडेय, सुशील शर्मा, नवप्रभात, विनीत गोयल, अरुण लवानिया, सत्येन्द्र नेगी, जेपी रावत, तथागत झा बॉबी, उपाध्याय जी, प्रेम पाल, एसी जैन, आरवी शर्मा, राजकुमार शर्मा, अरविंद पाल, खजुरिया जी, अनुरागी जी, हरीश चन्द्र शर्मा, राजेंद्र यादव, कपिल शर्मा, सत्येन्द्र चौधरी समेत बड़ी संख्या में ब्लॉक निवासी मौजूद रहे।