st-joseph-school-alpha-1-greater-noida-noida-schools-2tees71

सेंट जोसेफ स्कूल का 10वीं का परिणाम रहा 100 प्रतिशत

 दसवीं में एशा और प्रांजल 96.40% अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉपर

ग्रेटर नोएडा, सोमवार को आईसीएसई बोर्ड के 10वीं व 12वीं  का रिजल्ट घोषित किया गया, जिसमें ग्रेटर नोएडा के सेंट जोसेफ स्कूल का 10वीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। एशा भार्गव और प्रांजल कुशवाहा ने 96.40 फीसदी अंक पाकर स्कूल में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया है। परीक्षा परिणाम जानने के लिए विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी काफी उत्सुक थे|

प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू कुम्बलूमुटिल ने बताया कि 10वीं की परीक्षा में इस वार 169 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें सभी उत्तीर्ण हुए हैं। पिछले वर्ष भी 10वीं का परिणाम शतप्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि इस बार 35 प्रतिशत पासिंग मार्क्‍स होने से खास फर्क नहीं पड़ा। स्कूल की ईशा त्यागी ने 96 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर रही हैं। 94.20 फीसदी अंक पाकर हनी सोम तीसरे स्थान पर रहे। चौथे नंबर पर 94 फीसदी अंकों के साथ नेहा पोरवाल व तनिष्का विसेन संयुक्त रूप से रही। इसके अलावा शुभम झा ने 93.80 फीसदी, अदिति गोयल ने 93.60, फातिमा शफीक और मुकुल तिवारी ने 93.40 फीसदी, भारती शुभिक्क्षा एस और प्रीशा शर्मा ने 92.20 फीसदी और अनुष्का चौधरी ने 91.60 फीसदी और यश जैन ने  91 फीसदी अंक प्राप्त किए, हर्षित सोनी ने 90.80, तनिष नागर ने 91.40, देवांशु शर्मा ने 90 फ़ीसदी अंक प्राप्त किये। 12वीं का परिणाम भी बहुत शानदार रहा |