ग्रेटर नोएडा के इनरव्हील क्लब के सदस्यों ने एक बार फिर, 60 आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को खुशहाल बचपन का उपहार देने की पहल की।
क्लब द्वारा जरूरतमंद बच्चों को बेहतर जीवन की ओर ले जाने के लिए उन्हें नए जूते प्रदान किय गए। बच्चों के चेहरों पर खुशी की लहर साफ दिखाई दे रही थी।
इनरव्हील क्लब का मकसद ही जरूरतमंद लोगों की सहायता करना है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देशय था ऐसे बच्चों के चेहरे पर खुशी लाना है जो परिस्थितिवश आर्थिक रूप से असमर्थ हैं।
बढ़ती सर्दी के मौसम मे जूते पहन कर इन बच्चों ने मानो जैसे राहत की सांस ली।
इस कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की सदस्य सीमा गुप्ता, मोनिका दुआ, अनीता सिंघल, सोनिका त्यागी, हेमा वर्मा, उमा शर्मा उपस्थित रहीं।