पेंशन

ग्रेटर नोएडा: एकीकृत पेंशन शिविर के दूसरे चरण मे आज “महिला उन्नति संस्था” के सहयोग से तिलपता गांव में एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 70  से अधिक लोगो ने विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ उठाने के लिये आवेदन पत्र दाखिल किये। परन्तु ज्यादातर आवेदनकर्ताओं के पास आय प्रमाण पत्र न होने के कारण आवेदन स्वीकार नही किये जा सके। इस अवसर पर प्रमोद तिवारी, सारांश,  डा राहुल वर्मा, अनिल भाटी, प्रदीप भाटी,  गीता चौधरी,  कविता गौतम और ललित गौतम आदि ने शिविर में आये लोगो को पेंशन फार्म भरने मे सह्योग किया।