यमुना प्राधिकरण द्वारा शुक्रवार को अपने ग्रेटर नोएडा स्थित कार्यालय में होली मिलन एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन में देश प्रसिद्ध कवि पद्मश्री डॉ. सुनील जोगी, सरदार मनजीत सिंह, शम्भू शिखर, विकास बौखल, दीपक सैनी, कवियत्री पद्मिनी शर्मा एवं राधिका मित्तल ने अपनी सुन्दर कविताऐं प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कवि सम्मेलन का संचालन कवि डॉ. सुनील जोगी ने किया। इस दौरान हास्य कवि शम्भू शिखर, विकास बौखल तथा कवियत्री पद्मिनी शर्मा ने अपनी व्यंग्यात्मक कविताओं की प्रस्तुतियों से दर्शकों को हंसा हंसाकर लोटपोट कर दिया। वहीँ श्रंगार रस की कवियत्री राधिका मित्तल, कवि दीपक सैनी तथा सरदार मनजीत सिंह ने भी सभी श्रोताओं को खूब हंसाया।
अंत में कवि डॉ. सुनील जोगी ने देशभक्ति से ओतप्रोत अपनी शानदार कविताओं जोगीरा… गाकर पूरे कार्यक्रम का समां बांध दिया। इस मोके पर यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणबीर सिंह, एसीईओ मोनिका रानी, रवीन्द्र सिंह, ओएसडी शैलेन्द्र भाटिया, शैलेन्द्र सिंह, एवं समस्त स्टाफ के अलावा ग्रेटर नोएडा के पत्रकार मौजूद रहे।