ग्रेटर नोएडा : कोरोना बीमारी को फैलने से रोकने के लिए देशभर में किये गए लॉकडाउन में फंसे गरीब मजदूरों एवं असहाय लोगों की मदद के लिए सरकार के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठन एवं कई निजी संस्थान लगातार आगे बढ़कर सहयोग कर रहे हैं। आपदा की इस घड़ी में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में फंसे गरीब मजदूरों एवं असहाय लोगों की मदद के लिए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने भी हाथ बढ़ाया है। कंपनी प्रबंधन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 32 टन राशन का सहयोग दिया है। कंपनी के अधिकृत एनजीओ अक्षय पात्र के माध्यम से लॉकडाउन की अवधि के दौरान प्रतिदिन 10 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था की जा रही है। संकट की इस घड़ी में जरुरतमंदों की भूख मिटाने में काफी मदद मिल रही है। प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद ने बताया कि लॉकडाउन में कोई भी मजदूर व असहाय व्यक्ति भूखा न रह जाए, इसलिए प्राधिकरण द्वारा अलग-अलग स्थानों पर 6 कम्युनिटी किचन संचालित की जा रही है। कम्युनिटी किचन के माध्यम से अब तक लगभग सात लाख भोजन के पैकेट्स वितरित किए जा चुके हैं। इस अभियान को सफल बनाने में सामर्थवान लोगों व उद्यमियों से सहयोग का आह्वान किया गया है। एसीईओ ने बताया कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 32 टन राशन का सहयोग दिया है। कंपनी द्वारा उपलब्ध कराए गए राशन से आगामी तीन मई तक प्रतिदिन 10 हजार लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। एसीईओ ने बताया कि इससे पूर्व ओप्पो, हायर ग्रुप, संकवांग इंडिया, होलिटेक इंडिया, न्यूहॉलैंड ट्रैक्टर्स, बीपीटीपी, ऐस ग्रुप, हल्दीराम आदि द्वारा सहयोग प्रदान किया जा चुका है।